पटना

पटना: बोचहां विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 12 अप्रैल को


पटना (आससे)। बोचहां विधानसभा (सुरक्षित) में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई। यहां 12 अप्रैल को मतदान होगा। 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। इसके लिए अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी। इस तिथि से अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।

शनिवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उप चुनाव के लिए 17 मार्च को अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ बोचहां, बीडीओ बोचहां व मुशहरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बोचहां व मुशहरी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बोचहां और प्रखंड कृषि पदाधिकारी बोचहां बनाया गया है। मालूम हो कि वीआइपी के विधायक मुसाफिर पासवान का नवंबर में निधन हो गया था। इससे यह सीट खाली हो गई थी। उनके निधन से पार्टी के विधायकों की संख्या चार से घटकर तीन रह गई है।