पटना

पटना में फिर टूटा रिकार्ड, मिले 2672 मामले


बिहार में 7487 नये संक्रमित

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों ने लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। कई निजी अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन के अभाव में इलाज बंद हैं। जिससे राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के चेन को तोडऩे के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं।

बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रकोप में कमी आयी है। जहां बीते रविवार को आंकड़ा 8690 मामले मिले थे, वहीं सोमवार को कोरोना के नए मामलों में कमी पायी गई है। आज सूबे में 7487 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन पटना की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। शासन-प्रशासन समेत आम लोगों के बीच हडक़ंप मचा हुआ है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 7487 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो जहां रविवार को 2290 मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को इसमें वृद्धि हुई है और 2672 संक्रमित मिले हैं।

वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 314, बेगूसराय में 255, सारण में 243, सहरसा में 159, शेखपुरा 45, वैशाली 96, प. चंपारण में 176, पूर्वी चंपारण 162, जहानाबाद 177, लखीसराय 70, मुजफ्फरपुर 389, नालंदा 178, नवादा 136, मुंगेर 349, समस्तीपुर 217, भोजपुर 110, दरभंगा 74, औरंगाबाद 200, अरवल 58, गया में 261, सुपौल 65, सीवान 159, पूर्णिया 149, रोहतास में 96 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 29 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढक़र 49,527 हो गए हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 83,361 सैम्पल की जांच हुई है, जबकि बीते रविवार को 100604 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 2,80,286 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 84.52 हो गया है।

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 6 और एमएमसीएच में 8 मरीजों की जान गई है। पीएमसीएच में पटना के 4, भोजपुर के एक और लखीसराय एक मरीज की मौत हुई है। जबकि एमएमसीएच में पटना के 7 और जहानाबाद के एक मरीज ने दम तोड़ा है। जानकारी मिली है कि दोनों अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है। हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

एनएमसीएच में फिर 8 की कोरोना से मौत

पटना सिटी (आससे)। बिहार का स्पेशल कोबिड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला जारी हैं ऐसे में लगतार 8 दिनों में 40 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया हैं साथ ही सोमवार को ईलाज के दौरान 8 संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुयी हैं उसमें शेखपुरा, पटना के कृष्णा प्रसाद के 63 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, जहानाबाद के परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 42 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार गुप्ता, मसौढ़ी, पटना के अब्दुल रव के 65 वर्षीय पुत्र मो अनुर हक रूपसपुर, जगदेव पथ पटना के वाशुदेव बजोरिया के 56 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, प्रताप नगर पटना अरविन्द प्रसाद के 37 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार जयंती चक, मसौढ़ी,पटना के स्व-राम उदय सिंह के 47 वर्षीय पुत्र तपेश्वर सिंह, चित्रगुप्त नगर, जक्कनपुर पटना के राम लखन तिवारी के 57 वर्षीय पुत्र राम नरेश तिवारी, मछुआटोली, कदमकुआ, पटना के विष्णु घोष के 65 वर्षीय पुत्र गोपाल घोष शामिल हैं साथ ही अबतक अस्पताल में 265 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं।

एम्स में 3 ने दम तोड़ा

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में रविवार को सारण, पटना, दरभंगा, नालंदा निवासी 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 15 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मुंगेर के बड़ी केशोपुर जमाल निवासी निवासी 50 वर्षीय रक्षिता नायक, भागलपुर के मारूफ चक मुजाहिदपुर निवासी 50 वर्षीय दुष्यंत सिंह और जहानाबाद के टेहटा निवासी 50 वर्षीय शंकर साव की मौत कोरोना से हो गयी है।

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के 5 लोगों समेत भागलपुर, वैशाली, औरंगाबाद, झारखण्ड, रोहतास, मधुबनी, लखीसराय समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।

बिक्रम चिकित्सा पदाधिकारी शशिशेखर सहित दो अन्य लोग कोरोना संक्रमित

बिक्रम (आससे)। स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम में कोरोना जांच के क्रम में खुद स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी शशिशेखर सहित अन्य कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, वही शशिशेखर ने अपने संपर्क में आये सभी लोगो से अनुरोध किया है कि है, वे भी अपना कोरोना की जांच जल्द से जल्द करवाले। सजगता अपनाये, आप स्वस्थ रहें।