पटना

पटना: राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति, होगा वेतन निर्धारण


माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया सभी आरडीडीई को निर्देश

 (आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अपने ही संवर्ग में प्रोन्नति देकर उनका वेतन निर्धारण होगा। इससे संबंधित शिक्षा विभाग के पूर्व के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों से कहा है।

दरअसल, राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अपने ही संवर्ग में प्रोन्नति के पश्चात उनके वेतन निर्धारण से संबंधित अधिसूचना शिक्षा विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2006 को ही निर्गत है। इसके अनुपालन के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा 22 अगस्त 2013 को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को दिये गये थे। लेकिन, इस बीच बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को जानकारी दी है कि शिक्षकों को प्रोन्नत कर वेतन निर्धारण से संबंधित निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

इसके मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को अनुपालन से संबंधित ताजा निर्देश जारी किये गये हैं।