पटना

बिहारशरीफ: जिले में 143557 लोगों को दिया जा चुका है कोविड वैक्सीन का पहला डोज


      • डीएम ने कहा अप्रैल में कोविड वैक्सीनेशन में लायी जायेगी और तेजी
      • अब तक 15002 लोगों को दिया जा चुका है वैक्सीन का दूसरा डोज

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोविड पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है। नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सिनेशन को और रफ्तार से किया जायेगा। अब जिला प्रशासन का फोकस शिक्षक, उनके परिवार, पैरेंट्स और स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स पर है। इसके अलावा जीविका दीदी, उनके परिवार को प्राथमिकता के स्तर पर वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन के नये निर्देश को फॉलो करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है।

जिले में 16590 निबंधित हेल्थ वर्करों को कोविड वैक्सीन दिया जाना था, जिसमें 14778 लोगों को पहला डोज दिया गया जो निबंधन का 89 फीसदी से अधिक था। जबकि 10748 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है, जो पहले डोज का 78.86 प्रतिशत है। इसके अलावे फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 10278 लोग चिन्हित हुए थे, जिनमें 8817 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है और पहले डोज पड़ने में निबंधन का प्रतिशत लगभग 86 है। जबकि 4254 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है।

पहली मार्च से सीनियर सिटीजन के अलावे 45 से 60 वर्ष के लोगों को भी जिन्हें कोई बीमारी आदि थी को डोज पड़ना था। ऐसे 1701 लोगों को पहला डोज पड़ चुका है। इन लोगों का सेकेंड डोज अभी पड़ना शेष है। 60 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटिजन के 274011 लोगों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 67470 लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। यानी कि लक्ष्य का लगभग 25 फीसदी उपलब्धि हासिल हो चुकी है। सेकेंड डोज की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

जबकि 74700 पेंशनरों को वैक्सीन देने के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें 50791 पेंशनरों को वैक्सीन दिया जा चुका है और यह लक्ष्य का लगभग 68 फीसदी है।