पटना

बिहारशरीफ: रहुई के मिर्जापुर में विभिन्न योजनाओं का मंत्री व सांसद ने किया उद्घाटन व शिलान्यास


बिहारशरीफ (आससे)। रहुई प्रखंड के मिर्जापुर गांव में 70 लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं का मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। इस दौरान मनरेगा की पक्की नली-गली, पीसीसी ढलाई का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष मनरेगा पर आरोप लगाते रहता है कि काम नहीं होता है। सिर्फ पैसे की निकासी होती है। लेकिन, ऐसी बात नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण रहुई की इतासंग पंचायत है। पंचायत के विकास में मनरेगा  काफी कारगर  योजना है। सिर्फ संरचना का निर्माण नहीं हो रहा है, बल्कि इसके साथ साथ जो श्रमिक हैं उनको काम भी मिल रहा है। गांव की गलियों व नालियों को भी ठीक किया जा रहा है।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर गांव का विकास हो रहा है। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी आगे बढ़ रहा है। बिहार में हो रहे विकास कार्य को देखकर दूसरे प्रदेश के लोग इसका अनुकरण कर रहे है। इसके बाद जदयू नेता विजय सिंह की अध्यक्षता में जनसभा की गयी।

इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व एमएलसी राजू यादव, भवानी सिंह, बबलू प्रसाद, जदयू नेता गुलरेज अंसारी, ललन प्रसाद, धन्नजय देव, मुखिया टूसी देवी, अरुण वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मुखिया, अमन राज, परमानंद, पवन कुमार, शशिरंजन पटेल, रामाशंकर सिंह, सुजाता कुमारी, संतोष कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार अन्य मौजूद थे।