पटना

रूपौली: रेनकट से आवागमन प्रभावित, सड़क दुर्घटना की संभावना बलवती


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग को जोड़ने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क हुई मूसलाधार बारिश के पानी से कट चुकी है। जबकि इस रास्ते से लाखों की आबादी अपना आवागमन करती रहती है।

रूपौली प्रखंड मुख्यालय से भिखना, लक्ष्मीपुर गिरधर सहित भवानीपुर प्रखंड के लाठी, सुरैती और मधेपुरा जिला के सीमावर्ती इलाकों के आवागमन का मुख्य मार्ग भिखना पुल होकर ही होता है। भिखना पुल के निकट बारिश पानी के बहाव से हुए क्षतिग्रस्त सड़क से राहगीर सहमे-सहमे जान जोखिम में डालकर किसी तरह यात्रा कर रहे हैं। जबकि कट चुके सड़क की सुधि लेने समाचार प्रेषण तक कोई प्रशासनिक तैयारियां शुरू नहीं की गई है। जिससे इस स्थल पर बड़ी घटना घटने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है।

बता दें पिछले कुछेक वर्षों से भिखना कारी कोशी नदी पुल के समीप बाढ़ के समय में लगातार सड़क के उपर से बाढ़ पानी का बहाव होने से पक्की कालीकरण सड़क जीर्ण शीर्ण अवस्था में आकर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते आ रही है। वहीं इस वर्ष तेज बारिश ने ग्रामीण मुख्य सड़क को अपने आगोश में लेकर आवागमन को प्रभावित कर रखा है। इस जगह सरकारी तंत्र के ओर से कोई ठोस कार्य न कर लीपापोती कर पुनः आवागमन बहाल कर दिया जाता आ रहा है।