पटना

शताब्दी समारोह को राष्ट्रपति आज करेंगे संबोधित


शताब्दी स्मृति स्तंभ की रखेंगे आधारशिला, बोधि वृक्ष का भी करेंगे रोपण

पटना (आससे)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी को लेकर बिहार विधानसभा सज धज कर कर तैयार है। पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। वहां वे सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है विषयक व्याख्यान को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद पूर्वाह्ïन १०.५० बजे विधानसभा परिर पहुंचेंगे।

पूर्वाह्न १०.५२ बजे शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे तथा पूर्वाह्न ११ बजे पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण करेंगे। पूर्वाह्न ११.१० बजे राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे इसके बाद राष्ट्रधुन होगा। ११.१२ बजे दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे। पूर्वा्हन ११.१५ बजे बिहार विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा स्वागत भाषण करेंगे। पूर्वाह्ïन ११.२५ बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समारोह को संबोधित करेंगे।

पूर्वाह्न ११.२८ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा। ११ बजेकर ३८ मिनट से राज्यपाल फागू चौहान का संबोधन होगा। तत्पश्चात पूर्वाह्न ११.४५ बजे से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणली का मूल है, विषयक व्याख्यान को संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न ११.५६ बजे से विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर १२ बजे राष्ट्रधुन के साथ होगी। इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर १२ बजे विधानसभा परिसर से प्रस्थान कर राजभवन जायेंगे। राजभवन में देर शाम राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित है। वहां लगभग ४०० अतिथियों को आतंत्रित किया गया। राष्ट्रपति के सम्मान में दिवा भोज का भी आयोजन किया गया है।

राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को सुबह आठ बजे राजभवन से महावीर मंदिर पहुंच दर्शन पूजन करेंगे। महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति  पटना साहिब गुरूद्वारा लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां ८.४० बजे पहुंचेंगे और वहां २० मिनट तक वहां रहेंगे। गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद ९.२५ बजे राजभवन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति ११.१५ बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दिल्ली एक बजकर २० मिनट पर पहुंचेंगे।

बिहार विधानसभा का १०० साल का सफर सुहाना रहा है। यह बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। इस विरोसत को संजोय रहने का या स्वर्णिम अवसर है। विधानसभा भवन शताब्दी समारोह सियासत और सामाजिक बदलाव का गवाह रहा है। इसके गवाह राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद, राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथि बनेंगे।