Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Opening Bell: सेंसेक्स 289 टूटकर खुला, निफ्टी 15,741 पर कर रहा कारोबार


नई दिल्ली, । शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक 289 अंकों की गिरावट के साथ 52,871 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 90.85 अंक गिरकर 15,741 पर कारोबार कर रहा है। 

रफ्तार पर लगा ब्रेक 

बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की बढ़त बरकरार ना रह सकी। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 433.30 अंक या 0.82 प्रतिशत की उछाल के साथ 53,161.28 पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE NIFTY) भी 132.80 अंक या 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,800 के स्तर से ऊपर 15,832.05 पर बंद हुआ।

सेसेंक्स के शेयर का हाल 

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। इसके अलावा रिलायंस, आईटीसी, डॉ. रेड्डी, मारूति, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर में बढ़त दर्ज की जा रही है। जबकि टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा जिन टॉप-5 शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है, उसमें एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा शामिल हैं।