पटना

बिहारशरीफ: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई गिरियक एवं थरथरी प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना


देर शाम तक हार-जीत का चलता रहा सिलसिला

बिहारशरीफ (नालंदा)। कड़ी सुरक्षा के बीच नालंदा कॉलेज परिसर में गिरियक एवं थरथरी प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए हुए पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। मतगणना कार्य एक घंटा विलंब से शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। दोपहर बाद से ही हार-जीत का परिणाम सामने आने लगा। चुनाव परिणाम में कई पंचायतों से पूर्व के जीते हुए प्रत्याशियों ने ही कब्जा कायम रखा। वहीं कई पंचायतों के लिए नये प्रत्याशियों ने बाजी मारी।

मतगणना कार्य शुरू होने के बाद सबसे पहले चोरसुआ पंचायत का परिणाम सामने आया, जिसमें निवर्तमान मुखिया चंदन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फारूक आजम को हराकर दोबारा अपना कब्जा जमाया। इसी प्रकार रैतर पंचायत से फूला देवी तथा पुरैनी पंचायत से चिंटू देवी ने दोबार कब्जा हासिल किया। वहीं गाजीपुर पंचायत से अवध महतो, घोसरावां पंचायत से रिंकु देवी, प्यारेपुर से राजकुमारी देवी तथा सतौआ पंचायत से ललिता देवी ने पुराने प्रत्याशियों को हराकर अपना कब्जा जमाया।

वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गाजीपुर पंचायत से पम्मी देवी ने जीत हासिल की। वहीं घोसरावां पंचायत के दो पंचायत समिति सदस्यों के पदों पर क्रमशः सुनील कुमार एवं इंद्रजीत कुमार ने जीत हासिल की। वहीं प्यारेपुर पंचायत से किम्मी भारती, प्यारेपुर पश्चिमी से जानकी राजवंशी ने पंचायत समिति सदस्य पद पर जीत दर्ज की। वहीं गिरियक जिला परिषद सदस्य के लिए मानो देवी विजयी हुई।

वहीं थरथरी प्रखंड के लिए संपन्न हुए मतगणना के अनुसार कचहरिया पंचायत से शैलेंद्र यादव, जैतपुर पंचायत से सुदामा मांझी, अमेरा पंचायत से लाखो देवी, नारायणपुर पंचायत से नरेश राम तथा थरथरी पंचायत से कुमारी अनिता सिन्हा ने मुखिया पद पर जीत हासिल की। जबकि नारायणपुर पश्चिमी क्षेत्र भाग चार से चंदा कुमारी विजयी हुई। इसी प्रकार थरथरी जिला परिषद् के लिए तरूण यादव ने जीत हासिल की।

मतगणना के दौरान रूक-रूक कर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई पंचायतों का परिणाम देर शाम तक प्राप्त नहीं हो सका है।