पटना

समस्तीपुर: विभिन्न लूट कांडों का हुआ उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार


लूट वाली चार बाइक व दो देशी कट्टा सहित लूट में प्रयुक्त बाइक व ऑटो बरामद 

समस्तीपुर (आससे)। विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय, मोहिउद्दीननगर सहित बछवाङा थाना क्षेत्र में हुए लूट के विभिन्न कांडों का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पायी है। इस बाबत गुरुवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में आयोजित  प्रेस कांफ्रेंस में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय व तेघङा डीएसपी ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिचरा भूईंया स्थान के समीप समस्तीपुर व बेगुसराय जिला के लगभग आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने हेतु गुरुवार की अहले सुबह एकत्रित हुए हैं।

इसके बाद दोनों जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए एक टीम गठित कर छापामारी की गयी। छापामारी में कुल पांच अपराधकर्मी दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा लूट की चार मोटरसाइकिल, एक पिकअप सहित मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में तिलक सामान लदे पिकअप लूट में प्रयुक्त ऑटो, दो बाइक तथा तिलक का कुछ सामान भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त बछवाङा थाना क्षेत्र के चमथा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह के पुत्र गोलू कुमार (बिंद), चिरंजीवीपुर के स्व.मिलन महतो के पुत्र अमरनाथ महतो, रसीदपुर के देबू चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर निवासी शिवशंकर राय उर्फ नन्हकी के पुत्र राहुल कुमार व दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी स्व. रामसागर पासवान के पुत्र सुरेन्द्र पासवान के रूप में हुई है।

वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए कुछ बदमाशों की तलाश जारी है। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय व तेघङा डीएसपी ओम प्रकाश के संयुक्त निर्देशन में प्रशिक्षु डीएसपी सह विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार रंजन,प्रशिक्षु डीएसपी सह मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सत्यकाम, दलसिंहसराय पुलिस निरीक्षक उमा शंकर राय,तेघङा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक हिमांशु कुमार सिंह, बछवाङा थानाध्यक्ष अजीत कुमार,जेएसआई प्रसूंजय कुमार, एएसआई राकेश कुमार, नंदकिशोर यादव सहित अन्य शामिल रहे।

डीएसपी ने बताया कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से लूटी गयी लाल रंग की  अपाॅची,दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से लूटी गयी उजले रंग की अपाॅची,मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में पिकअप लदे तिलक की सामान लूट में प्रयुक्त ऑटो, बछवाङा थाना क्षेत्र से लूटी गयी पल्सर बाइक, सफेद अपाॅची तथा तेघङा थाना क्षेत्र में लूटी गयी आम लदी पिकअप वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। वहीं मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में 16 जून को लूटी गयी पिकअप लदे तिलक का सामान की बरामदगी हेतु निरंतर छापेमारी जारी है।गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई हैं।