पटना

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला- आइजीआइएमएस में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज


पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पटना के बड़े अस्पताल आइजीआइएमएस में अब कोरोना मरीजों का मुफ्त में इलाज होगा। इतना ही नहीं, वहां दवा से लेकर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी-अभी ट्वीट कर बताया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में जानकारी दी है कि बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिये हैं। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा। बता दें कि इसके पहले उन्होंने कोविड वैक्सीन को फ्री में दिए जाने की घोषणा की थी।